राजस्थान के युवको से चाकू की नोंक पर लूटपाट -बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी पुलिस

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। बुधवार तड़के पैदल नानाखेड़ा बस स्टेंड की ओर जा रहे राजस्थान के 2 युवको के साथ बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने चाकू की नोंक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस मामला संज्ञान में आने के बाद बदमाशों की तलाश में लगी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश जल्द हिरासत में होगें।
नीलगंगा टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला हरीश मीणा अपने दोस्त पूनमचंद के साथ बस में सवार होकर उज्जैन पहुंचा था। दोनों को रायपुर जाना था। जिसके चलते नानाखेड़ा बस स्टेंड की ओर पैदल जा रहे थे। तड़के 4.30 बजे के लगभग बाइक से आये तीन युवको ने दोनों को रोका और नानाखेड़ा बस स्टेंड का रास्ता पूछा। हरीश ने आगे होना बताया, तभी बाइक पर पीछे बैठे 2 युवक उतरे और चाकू खोलकर अड़ा दिया। बदमाशों का कहना था कि उनके पास जो भी है निकालकर दो। दोनों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने उन्हे पकड़ लिया और उनका मोबाइल और पर्स के साथ बेग लेकर भाग निकले। टीआई के अनुसार मामले की जानकारी लगते ही पुलिस वारदात स्थल गेल कंपनी कार्यालय के पास पहुंच गई थी। हरीश की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। बेग में कपड़े, मोबाइल, कुछ रूपये और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। बदमाश नानाखेड़ा की ओर भागना सामने आये है। जिनकी तलाश में कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। बाइक का नम्बर ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द बदमाशों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार किया जायेगा।