पुरातत्व विषय पर जागरूकता बढ़ाने के शार्ट टर्म कोर्स तैयार
भोपाल। पुरातत्व और कला- संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ने और इन विषयों पर युवाओं में जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ाने के लिए डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान की ओर से शार्ट टर्म कोर्स तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्धता ली जा रही है और निजी संस्थानों से एमओयू भी किए जा रहे हैं।
कुछ कोर्स शोध संस्थान द्वारा स्वयं संचालित किए जाएंगे तो कुछ का संचालन निजी संस्थान करेंगे। ये पाठ्यक्रम एक से छह माह तक के होंगे और कार्यशालाएं भी इसमें शामिल हैं। विभिन्न विद्वानों के माध्यम से इनका सिलेबस तैयार किया जा रहा है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य पुरातत्व, पुरातात्विक क्षेत्र अभ्यास और सांस्कृतिक विरासत परामर्श में रुचि रखने वाले स्नातकों की शोध और व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करना है। विषयों पर समझ विकसित करने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान, शोध कौशल और व्यावहारिक कौशल को बढ़ाना है। कार्यक्रम सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह की सामग्री पर आधारित होंगे और विकसित सिद्धांतों व व्यावहारिक कौशल को लागू करने का अवसर प्रदान करेंगे।