महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला
इंदौर। शहर के इंडेक्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को सफल बनाते हुए एक महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला। 41 वर्षीय महिला मरीज मूलरूप से इंदौर की रहने वाली है। पिछले एक साल से पेट दर्द की परेशानी थी। बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी। कई हॉस्पिटल्स में डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली। शरीर में कमजोरी बढ़ने लगी और खाना-पीना भी कम होने लगा।
जब कहीं से भी सही इलाज नहीं मिला, तो इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन कराने का फैसला किया। डॉ. अनिता इनानी माहेश्वरी ने मरीज की सोनोग्राफी, एमआरआई, और खून के साथ विभिन्न जाँचें कीं। रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में 21 बाय 19 बाय 12 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो किडनी और मोटी खून की नस, जो सीधे दिल को रक्त की सप्लाई करती है, उससे चिपका हुआ है। करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद मरीज के पेट से बिना ब्लड लॉस 23 से.मी. का ट्यूमर निकाला गया। मरीज की किडनी और मोटी खून की नस को भी फटने से बचा लिया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।