15 अगस्त से पहले मंत्रियों को मिलेगा जिलों का प्रभार

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्रियों को अब तक जिलों का प्रभार मिलने का इंतजार है। लेकिन उनका ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त पर मंत्री प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे।

मंत्रियों को अगस्त की शुरुआत में जिलों के प्रभार मिलेंगे। क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर जिलों के प्रभार बांटे जाएंगे। सीनियर मंत्रियों को एक से ज्यादा जिलों का प्रभार मिल सकता है। वहीं कुछ मंत्रियों को गृह जिले की भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंत्रियों को अपने क्षेत्र के करीब के जिलों का प्रभार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जल्द इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन पर कद्दावर मंत्रियों की नजर है। बड़े मंत्री रीवा और सतना का भी प्रभार चाहते हैं।

You may have missed