ताकि शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त किया जा सके
इंदौर। स्वच्छ वायु संघ का गठन किया गया है, ताकि शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त किया जा सके। इसमें नगर निगम, यूएस एजेंसी फार इंटरनेशनल डेवलपमेंट और क्लीन एयर केटलिस्ट शामिल हैं। स्वच्छ वायु संघ का मकसद है कि प्रदूषण की रोकथाम और उससे पडऩे वाले बुरे असर की जानकारी आम जनता तक पहुंचा, ताकि कम से कम लोग ही चपेट में आने से बच सके।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि स्वच्छ वायु संघ के शुभारंभ स्वच्छ और स्वस्थ इंदौर की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। यह गठबंधन वायु प्रदूषण से निपटने के नवाचारों के साथ उपाय लागू करने में मददगार बनेगा, वहीं यूएसए आईडी इंडिया के मिशन डायरेक्टर वॉरेन एरिटी ने कहा कि स्वच्छ वायु संघ की पहल का समर्थन करने पर हमें गर्व है और इंदौर में वायु प्रदूषण भी चिंता का विषय है, हर साल 2400 मौतें इससे होती है और 620 बच्चों की मौत के भी मामले सामने आए हैं। डब्ल्यू आरआई इंडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर कुमार स्वामी ने कहा कि इस गठबंधन से वैज्ञानिक विशेषज्ञता और सामूदायिक भागीदारी के जरिए वायु गुुणवत्ता सुधारने महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे।