बेसमेंट में संचालित 26 कोचिंग और लाइब्रेरी सील
इंदौर। बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थानों की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। बेसमेंट में संचालित 26 कोचिंग और लाइब्रेरी को सील किया गया। अधिकांश संस्थानों में प्रवेश और निर्गम द्वारा एक ही था। कई संस्थान बगैर अनुमति के संचालित हो रहे थे। पहले दिन भंवरकुआ क्षेत्र में 14 संस्थानों को सील किया गया था।
शासन से मिले निर्देश के बाद शहर में नियमों को अनदेखा कर संचालित हो रहे कोचिंग और लाइब्रेरी की जांच की जा रही है।अनियमिताएं मिलने पर संस्थानों को सील किया जा रहा है।जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग सेंटर, होटल और दुकानों की जांच कर रही है। बेसमेंट में संचालित और बगैर अनुमति के संचालित दुकानों को सील किया जा रहा है। जूनी इंदौर एडीएम धनश्याम धनगर ने बताया कि दूसरे दिन विभिन्न टीमों ने कार्रवाई कर 26 संस्थानों को सील किया।जांच अभियान लगातार चलता रहेगा।