इंदौर और देवास के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
उज्जैन । नानाखेड़ा थाना पुलिस ने इंदौर और देवास के दो बदमाशों को नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित तारामंडल के समीप से गिरफ्तार किया है। बदमाशों उज्जैन में चोरी करने के इरादे घूम रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।
पहले तो काफी देर तक वे पुलिस के सामने कहानी बताते रहे कि महाकाल दर्शन करने आए थे। जब पुलिस ने उनका रिकॉर्ड बताया और सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने नानाखेड़ा और माधवनगर थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूल कर लिया। टीआई नरेंद्र यादव ने बताया बदमाशों ने पूर्व में वेदनगर स्थित मल्टी, तृप्ति पैलेस में प्रकाश ओझा के घर चोरी करना कबूल किया है। इसके अलावा माधव नगर थाना क्षेत्र में भी चोरी करने की वारदात आरोपियों ने कबूल कर ली है। बदमाशों के पास से पुलिस ने सोने के आभूषण कान के टॉप्स और अंगूठी बरामद की है। जिस स्कूटी से वे वारदात करने के लिए आए थे। वो स्कूटी चोरी की नहीं है स्कूटी के कागजात बदमाशों ने पुलिस को बताए हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक बदमाश मजहर अली देवास के इटावा का एवं दूसरा बदमाश सोराज इंदौर के विजय नगर क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों ने जेल से छूटकर साथ में चोरी करना शुरू कर दिया। यह भी जानकारी मिली है कि बदमाश पहले रैकी करते थे, सुनसान और पॉश एरिया इनके निशाने पर रहता है। रैकी करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।