नाहरखेड़ा में कच्ची सड़क के कारण प्रसुति महिलाएं व ग्रामीण परेशन

सुसनेर। ग्राम नाहरखेड़ा से नयाखेड़ा तक 1 किमी की दूरी की सड़क कच्ची है हालात यह है कि वषार्काल में ग्रामीण कीचड़ भरे रास्ते से आना जाना कर रहे है जिसमें वे दुर्घटना का शिकार भी हो रहे है। बीमार मरीजो व प्रसुति महिलाओं को भी डिलेवरी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर में डग रोड स्थित तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर के एसडीएम के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार सैनानी के रीडर मुकेश मेवाड़ा को ज्ञापन सौपकर के पक्की सड़क बनवाये जाने की मांग की है। इसी मांग को पुरा करने का एक ज्ञापन ग्रामीणो ने िवधायक कार्यालय भी दिया है। दिए गए ज्ञापन में इस अवसर पर अर्जुनसिंह, सुल्तानसिंह, मुकेश, गणपत, नेनसिंह, दिलीपसिंह, राहुल, ईश्वरसिंह आदि मौज्ूद रहे।