थाना बडनगर पुलिस ने शासकीय शराब दुकानदार को डरा धमका कर हफ्ता वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 03 प्रकरण हैं पंजीबद्ध।
दैनिक अवंतिका उज्जैन
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अपराधियों की शीघ्र धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में थाना बडनगर पर फरियादी सुनील पिता सुबेदार सिंह उम्र 37 साल निवासी खोप दरवाजा द्वारा रिपोर्ट दर्ज़ करवाई गई थी कि आरोपी टीनू उर्फ देवेन्द्र पिता रामगोपाल गुर्जर उम्र 27 साल निवासी संगम चौराहा ने खोप दरवाजा बडनगर स्थित शासकीय शराब दुकान पर काम करने वाले फरियादी सुनील पिता सुबेदार सिंह उम्र 37 साल निवासी खोप दरवाजा से अवैध रूप से हफ्ता मांगा एवं नही देने पर मारपीट कर अश्लील गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी एवं काँच की बोतल तोड कर नुकसान किया।
फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम द्वारा आरोपी को मुखबिर सूचना पर आरोपी को धर–दबोचा तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 380/29.07.24 धारा 119(1),296,351(3),325 (4) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकार्ड –
देवेन्द्र उर्फ टीनू पिता रामगोपाल गुर्जर उम्र 27 साल निवासी संगम चौराहा बडनगर
01 – अप.क्रं. 273/2016, धारा 294,323,506,34 भादवि
02 – अप.क्रं. 540/2017, धारा 147,294,323,506 भादवि
03 – अप.क्रं.541/2017, धारा 147, 149, 160,294,323 भादवि
विशेष भूमिका –
थाना प्रभारी बडनगर श्री अशोक कुमार पाटीदार, उप निरी. सतेन्द्र सिंह चौधरी, आर. 476 रुपेश पर्ले, आर. 736 मुकेश नागर, आर. 939 अजय चौहान, आर. 1314 संदीप बामनिया एवं आर. 1473 शोभित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।