देवास-इंदौर बायपास मार्ग पर हादसा बाइक सवार को बचाने में पलटा लोडिंग वाहन

दैनिक अवंतिका  उज्जैन
उज्जैन। बाइक सवार को बचाने के दौरान गड्डे में उतारा लोडिंग वाहन पलटी खा गया। वाहन में 12 लोग सवार थे। चालक सहित 8 महिला-पुरूष घायल हुए है। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। चार को मामूली चोंट लगी है।
देवास के समीप ग्राम मोरूखेड़ी का रहने वाला पटेल परिवार गांव के लोड़िंग वाहन चालक कृष्णा पटेल के वाहन में सवार होकर गुरूवार शाम को खाटू श्याम की यात्रा पर निकले थे। नरवर पहुंचने के बाद वाहन देवास-इंदौर बायपास मार्ग से होता हुआ तपोभूमि की ओर जा रहा था, उसी दौरान सामने से तेजगति से बाइक चालक आता दिखाई दिया, चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वाहन सड़क पर गड्डे में उतर गया और संतुलन बिगड़ने पर सड़क किनारे खंती में पलटी खा गया। हादसा होते ही आसपास के लोग राहत-बचाव के लिये दौड़ पड़े। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। लोडिंग में 12 लोग सवार थे। चालक सहित 8 महिला-पुरूषों को गंभीर चोंट लगी थी, सभी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। घायलों के  परिजन भी सूचना मिलने पर कुछ देर में जिला अस्पताल पहुंच गये थे। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल इमरजेंसी कक्ष से मिली जानकारी अनुसार घायलों में कमलसिंह पिता बद्रीलाल 55 वर्ष, विष्णु पटेल 60 वर्ष, चंद्रकांता पति कमलसिंह 50 वर्ष, रानीबाई पति बालकृष्ण 42 वर्ष, संगीताबाई पति केदार पटेल 45 वर्ष, गोकुलबाई पति हुकमसिंह 45 वर्ष और कृष्णकांत पिता हीरालाल 50 वर्ष शामिल है। जिनका उपचार चल रहा है। मामले की सूचना नानाखेड़ा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना था कि मामले में घायलों के बयान दर्ज किये गये है। हादसा बाइक सवार को बचाने में होना सामने आ रहा है। घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे देखे जायेगें।