डॉ. दिवाकर को सौंपा गया सिविल सर्जन का प्रभार
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। जिला अस्पताल सिविल सर्जन की सेवानिवृत्ति के बाद गुरूवार को स्वास्थ्य संचालनालय से जारी आदेश के बाद डॉ. अजय दिवाकर को सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक (सिविल सर्जन) का प्रभार सौंपा गया है।
31 जुलाई को जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा सेवानिवृत्त हो गये थे। उनके स्थान पर चार से पांच डॉक्टरों के नाम सिविल सर्जन पद के लिये सामने आये। लेकिन गुरूवार शाम स्वास्थ्य संचनलाय भोपाल से डॉ. अजय दिवाकर को सिविल सर्जन बनाए जाने का आदेश जारी हो गया। डॉ. दिवाकर को प्रभार सौंपे जाने की खबर जिला अस्पताल स्टॉफ तक पहुंची तो खुशी का माहौल दिखाई देने लगा। डॉ. दिवाकर कुछ साल पहले आगर से स्थानांतरित होकर जिला अस्पताल आये थे। शल्य क्रिया में माहिर डॉ. दिवाकर ने जिला अस्पताल के कम संसाधनों के बीच कई जटिल आॅपरेशन कर अपनी पहचान बना ली थी। संभागभर से मरीज उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचने लगे थे। डॉ. दिवाकर ने जिला अस्पताल के आॅपरेशन थियेटर में कई ऐसे आॅपरेशन कम खर्च में किये, जिसका निजी अस्पतालों में खर्च लाखों में था। उन्होने अपने निजी खर्च से उपचार के उपकरण खरीद लिये थे। जिसका उपयोग जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिला अस्पताल में उनका व्यवहार स्टॉफ से भी काफी अच्छा है।