खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन परियोजना में प्रशिक्षण 5 अगस्त से
उज्जैन। खेलो इंडिया योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) की शुरुआत की गई। जिसका उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खिलाडियों प्रशिक्षण सहायता प्रदान करना और इन क्षेत्रों से प्रतिभा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इक_ा करना है। जिसके लिए आवश्यक बैठक क्षीर सागर स्टेडियम में रखी गई जिसकी अध्यक्षता लीलाधर जाधव ने।
समन्वयक हरीश राजोरा ने बताया कि कीर्ति के तहत खिलाडिय़ों का मूल्यांकन मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले में पांच खेल अनुशासनों जैसे की वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, खोखो, कबड्डी और कुश्ती में किए जाएंगे। यह कार्यक्रम क्षीर सागर खेल मैदान में 5 अगस्त से शुरु किया जायेगा जो 11 अगस्त तक जारी रहेगा जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से 9 से 18 वर्ष के बालक/बालिका भाग लेंगे। खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) परियोजना के लिए उन बालक/बालिकाओं का आकलन किया जायेगा, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन माई भारत पोर्टल में किया है। जिन बालक/बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन माई भारत पोर्टल में नहीं किया है उनका रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा भी दिये गये केंद्र में उपलब्ध रहेगी जो भी खिलाड़ी उक्त खेल विधा में मूल्यांकन कराना चाहते है, वह दी गई तारीखों के बीच दिए गए स्थान पर आ सकते हैं और पंजीयन करा कर मौके पर ही मूल्यांकन करा सकते हंै। 5 अगस्त से 11 अगस्त तक की अवधि के दौरान उज्जैन में लगभग 2000 मूल्यांकन होने की संभावना है। मूल्यांकन उज्जैन जिले में क्षीर सागर खेल मैदान उज्जैन में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा किये जा रहे है। बैठक में कबड्डी से मोतीलाल डागरे, मनोहर गिरजे, खो -खो से दिनेश चौबे, दिलीप सिंह चौहान वॉलीबाल से निर्दोष जोशी, प्रलय जोशी, अजय त्रिवेदी कुश्ती से वीरेंद्र निचित, गणेश बागड़ी, एथलेटिक से अब्दुल वहाब, शुभम सिसौदिया, राहुल जाधव मौजूद थे। आभार साई कुश्ती प्रशिक्षक गौरव आर्य ने किया।