फिर बढ़े सोने और चांदी के रेट, रतलाम सराफा और उज्जैन सराफा बाजार में भी यही स्थिति
इंदौर । मध्य प्रदेश के सराफा बाजारों में सोने के रेट एक बार फिर बढ़े हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताए जाने के बाद यह बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इंदौर में सोना केडबरी नकद में 400 रुपये उछलकर 71800 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 900 रुपये और बढ़कर 85400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दो दिन में सोना 950 और चांदी 1900 रुपये तक बढ़ चुके हैं। इंदौर में सोने के रेट 70850 रुपये और चांदी के 83500 रुपये थे।सोना केडबरी रवा नकद में 71800 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 71600 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 65500 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर रहा। सोने का रेट 71400 रुपये पर रहा था। चांदी चौरसा का रेट नकद में 85400 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 85300 रुपये, चांदी टंच 85500 रुपये प्रति किलो रहा। चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग में बिका। चांदी चौरसा नकद का रेट 84500 रुपये था। उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड का रेट 71900 रुपये, सोना रवा 71800 रुपये, चांदी पाट 85500 रुपये, चांदी टंच 85400 रुपये रहा। चांदी का सिक्का 1000 रुपये में बिका। रतलाम सराफा में चांदी चौरसा के रेट 85000 रुपये, चांदी टंच 85100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 71700 रुपये और सोना रवा 71650 रुपये रहा। (आरटीजीएस भाव)।