इंदौर-उज्जैन रोड पर लूट, बाइक पर लिफ्ट दी, फिर पैसे मांगे, नहीं दिये तो किया हमला , ग्रामीणों ने पकड़ा

इंदौर।सुरक्षित माने जाने वाले इंदौर-उज्जैन रोड पर बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक युवक को लूट लिया। अभय पिता गोपालराव निवासी अशोक नगर धरमपुरी स्थित रामा फास्फेट में कर्मचारी है। वे शाम को इंदौर के सुखलिया स्थित घर आने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।
तभी वहां बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें देखकर बाइक रोक दी और लिफ्ट के बहाने बैठा लिया। अंधेरा होने के कारण बदमाशों ने बाइक को रास्ते में रोका और पैसे निकालने की धमकी देने लगे। अभय के पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उन पर पिस्टल से हमला कर दिया। जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। कार चालक व ग्रामीणों ने घटना देखी तो बदमाशों का पीछा करके दोनों को पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के पास से पिस्टल भी मिली है। अभय की शिकायत पर पुलिस ने योगेंद्र उर्फ बंटी निवासी सुखलिया और अंकित उर्फ कार्तिक निवासी हीरानगर पर केस दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika