मोहन के ’लाड़ली’ स्नेह पर पूर्व सांसद की आपत्ति

भोपाल। सूबे के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर ढाई सौ रूपए देने के मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने आपत्ति जताई है।

उनका यह कहना है कि उन्होंने कहा कि गैर हिंदू महिलाओं को पैसे नहीं देने चाहिए। जो इस त्यौहार को मानते हैं, उनके खाते में ही पैसे जाने चाहिए। शर्मा ने कहा कि जो इस त्यौहार का विरोध करते हैं, जो हिंदू त्योहारों को स्वीकार नहीं करते हैं, जो रक्षाबंधन का पर्व नहीं मानते हैं उन्हें पैसे नहीं देने चाहिए। जिनके जीवन में इस पर्व का कोई मायने नहीं है, ऐसे लोगों को राशि देने का अर्थ है कि हम गलत दे रहे हैं, इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जानी चाहिए। सीएम मोहन यादव बड़े उदार व्यक्ति हैं। बहनों को प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं। रक्षाबंधन को पर्व के रूप में मानने वालों को इसका लाभ मिलना चाहिए। गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव इस बार अगस्त में लाडली बहनों को दोहरी खुशी देने जा रहे हैं। रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में जहां लाडली बहनों को 250 रुपए मिलेंगे, वहीं लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त के 1250 रुपए भी जल्द ही लाडली बहनों के खाते में पहुंच जाएंगे।

You may have missed