ईरान और इजरायल में युद्ध के बने हालात, एयर इंडिया ने उड़ान सेवा को किया बर्खास्त
एजेंसी बेरुत
लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान पर हवाई हमले के जवाब में इजरायल पर रॉकेट से हमला किया है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा, चामा को निशाना बनाकर किए गए हमले और कई नागरिकों की शहादत के जवाब में, इस्लामिक प्रतिरोध सेनानियों ने आज पश्चिमी गैलिली में दुश्मन सेना के ठिकानों पर रॉकेट से बमबारी की। ऐसे हालात को देखते हुए भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने भारत-इजराइल की राजधानी तेल अवीव के बीच संचालित होने वाली उड़ान सेवाओं को बर्खास्त करने का फैसला किया है।