धर्म –कर्म से भी भाजपा मतदाताओं को रीछा रही,कांग्रेस यहां भी पीछे -निरंतर आयोजनों के दौर में सत्तावादी, विपक्ष पीछा करों में भी पीछे

दैनिक अवंतिका

उज्जैन। मध्यप्रदेश में सत्तावादी भाजपा धर्म-कर्म के किसी भी मामले से मतदाताओं को रिछाने में पीछे नहीं है उसके उलट कांग्रेस यहां भी पीछे रहने में भी पीछे वाली स्थिति में है। तीर्थदर्शन यात्रा योजना से लेकर स्थानीय स्तर तक के मामलों में यह स्थिति सामने आ रही है। निरंतर आयोजनों के दौर में सत्तावादी बने हुए हैं और विपक्ष पीछा करों में भी पीछे की स्थिति में हैं।श्रावण मास में भाजपा मतदाताओं के लिए धर्म कर्म का अवसर और उन्हें सुलभ धर्म कर्म यात्रा का लाभ ले रही है । इससे पूर्व पंचक्रोशी यात्रा के दौरान भी कहीं न कही धर्म कर्म की स्थिति से इसे जुडे देखा गया। मुख्यमंत्री की लाडली बहनों को वर्षों से राखी का उपहार मिल रहा है। हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष की 11वीं यात्रा का जमकर श्रद्धालुओं ने लाभ लिया है। स्थानीय ही नहीं बाहर के श्रद्धालू भी इसमें शामिल हुए हैं।कुछ ऐसी रही यात्रा-भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के संयोजन में 11वीं श्री 84 महादेव नौ नारायण एवं सप्तसागर दर्शन पूजन यात्रा निकाली गई । इसकी शुरूआत अगस्तेश्वर महादेव से की गई थी।दो दिवसीय यात्रा में वाहनों से श्रद्धालू शामिल हुए । यात्रा में 84 महादेव, नौ नारायण एवं सप्तसागर का श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। यात्रा का समापन श्री महाकालेश्वर बाबा के दर्शन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाकाल के महंत विनीत गिरी महाराज ने आशीर्वाद देकर देश में अमन चैन एवं सुख समृद्धि की कामना की गई। दूसरे दिन की यात्रा श्री दूधेश्वर महादेव जेथल से प्रारंभ हुई जो पिंगलेश्वर होते हुए कायावरुणेश्वर महादेव करोहन होते हुए बिलेश्वर महादेव अंबोदिया पहुंची इसके बाद बाबा महाकाल स्थित श्री 84 महादेव के दर्शन पूजन किया गया। यात्रा में भाजपा के विधायकों से लेकर कई नेता शामिल हुए।कांग्रेस ने पूर्व वर्ष में किए इस वर्ष नहीं-कांग्रेस की और से भी उसके नेताओं ने पूर्व वर्ष में धर्म कर्म से आम श्रद्धालुओं को जोडने के आयोजन किए लेकिन इस वर्ष अब तक उसकी और से ऐसे आयोजनों को लेकर कोई नेता सामने नहीं आया है या ये कहा जाए कि उसके आयोजनों में निरंतरता का क्रम नहीं रह सका है। पूर्व में कांग्रेस नेता अजीतसिंह ने रामनाम लेखन का सुंदर कांड का आयोजन किया था। इसके साथ अशोक भाटी , माया राजेश त्रिवेदी , विवेक यादव ने आयोजन किए। इस वर्ष अब तक ऐसे किसी आयोजन को लेकर एक भी नेता सामने नहीं आया है।-आमजन की समस्या निराकरण के लिए हम काम कर रहे हैं। 14 को आमजन के लिए हमारा बडा आंदोलन है। अभी श्रावण मास जारी है जल्द ही इसे लेकर पूर्ववत आयोजनों की रूपरेखा तैयार करेंगे। मुकेश भाटी,अध्यक्ष शहर कांग्रेस,उज्जैन