गंदगी इतनी… यात्री थोड़ी देर खड़े भी नहीं रह सकते.. रेलवे स्टेशन के बाहर की नहीं हो रही सफाई, गंदगी और बदबू से यात्री परेशान 

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के बाहर के हालात देखकर आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कई दिनों से रेलवे स्टेशन के बाहर की सफाई नहीं हुई है। बाहर का आलम यह है की जगह-जगह कचरा पड़ा है तथा गंदा पानी परिसर में फैला हुआ है और बदबू से यात्रियों का बुरा हाल है। अधिकारियों के  दौरे के बाद भी  इस ओर ध्यान नहीं दिया  जा रहा है। महाकाल लोक बनने के बाद बाहर से आने वाले श्रद्धालुऔ की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है और प्रतिदिन कई ट्रेन से हजारों की संख्या में बाहर के यात्री उज्जैन पहुंचते हैं। श्रावण में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। लेकिन रेलवे स्टेशन के बाहर बिगड़ी साफ सफाई की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  रेलवे स्टेशन के बाहर के वर्तमान हालातों को देखकर यही लगता है कि कई दिनों से बाहर की सफाई नहीं हुई है। रेलवे स्टेशन के बाहर पाथवे के नजदीक कचरे का ढेर लगा है तथा जगह-जगह पानी व कीचड़ फैला हुआ है। रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर के आसपास फैली गंदगी की वजह से यात्रियों का बाहर खड़ा रहना भी दुश्वार हो गया है। पिछले कई समय से यह स्थिति बनी हुई है। लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है। जबकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई अतिरिक्त ट्रेन चलाई जा रही है वहीं श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन  ट्रेन से उतरने के बाद यात्री को सबसे पहले रेलवे स्टेशन के बाहर फैली गंदगी का सामना करना पड़ता हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर फैली गंदगी की वजह से लोग थोड़ी देर बाहर खड़े भी नहीं रह पा रहे हैं। जब भी कोई रेलवे के अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचते हैं तो उनके आने से पहले रेलवे स्टेशन के अंदर की ओर बाहर की  साफ सफाई करवा कर चकाचक करवा दिया जाता है।