झोपड़ियों पर पलट गया अंधाधुंध गति से आ रहा बड़ा कंटेनर
इंदौर। इंदौर शहर में शुक्रवार देर रात धार रोड स्थित अम्मार नगर चौराहा पर बड़ा हादसा हो गया। अंधाधुंध गति से आ रहा बड़ा कंटेनर झोपड़ियों पर पलट गया। हादसे में कई लोग कंटेनर के नीचे दब गए। एक घायल को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है।
एसीपी शिवेंदु जोशी के मुताबिक, देर रात तक घायलों को कंटेनर के नीचे से निकालने का प्रयास जारी रहा। यह कंटेनर 50 टन क्षमता का है और सामान से भरा हुआ था। अम्मार नगर चौराहे से कुछ आगे यह कंटेनर लहराता हुआ तेज गति से चला आ रहा था। ड्राइवर ने नियंत्रण खोया और यह अचानक सड़क किनारे बनी झोपड़ियों पर पलट गया। झोपड़ियों में सो रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और लोगों की मदद से जैसे-तैसे कंटेनर के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। इधर शहर के खालसा चौक पर शुक्रवार को एक बेकाबू ट्रक गुमटियों में घुस गया। एक महिला को चपेट में ले लिया। चालक तो ट्रक से कूद कर फरार हो गया। घायल महिला की हालत गंभीर है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के मुताबिक ट्रक बापट चौराहा से देवास नाका की तरफ जा रहा था। जैसे ही निरंजनपुर खालसा चौक पहुंचा ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। पहले एक को टक्कर मारी। इसके बाद आगे चल रही स्कूटर सवार को चपेट में ले लिया।