सीएम बेंगलुरू जाकर तलाशेंगे आईटी सेक्टर में निवेश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में आईटी सेक्टर को बढ़ावा देने सरकार नए-नए नवाचार कर रही है। कॉन्क्लेव का आयोजन कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को मध्य प्रदेश में इन्वेस्ट करने और उद्योगों को स्थापित करने का न्यौता दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईटी सेक्टर में निवेश लाने इस महीने की 7 अगस्त को बेंगलुरु जाएंगे जहां वे आईटी सेक्टर में निवेश की संभावना की तलाश करेंगे। मप्र में वर्तमान में 50 से अधिक आईटी कंपनियां कार्यरत है। 2 लाख से अधिक युवाओं को इससे रोजगार मिल रहा है। इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में सात सरकारी आईटी पार्क तैयार हो गए हैं। आईटी के लिए विकसित क्षेत्र एक मिलियन वर्ग फीट में इसे तैयार किया गया है। अतिरिक्त 5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र के लिए विकास जारी है। प्रदेश में टीसीएस, इंफोसिस, यश टेक्नोलॉजी, इंपैटस के चार प्राइवेट सेक्टर बने हैं। इंदौर के बेटमा में 50 एकड़ में डाटा सेंटर पार्क आकर ले रहा है। इंदौर में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड सेंटर आफ एक्सीलेंस तैयार कर रहा है। मध्यप्रदेश सरकार इन दिनों ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ की तैयारियों में जुटी हुई है, मुख्यमंत्री खुद अलग अलग शहरों में जा कर उद्योगपतियों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मप्र में निवेश करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं, पिछले दिनों वे मुंबई गए, कोयंबटूर गए और अब उनका अगला पड़ाव बेंगलूरु है, जहाँ मुख्यमंत्री 7 और 8 अगस्त को मौजूद रहेंगे और वहां उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।