पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने लगाई फांसी – पुत्र ने पिता पर लगाए दूसरी शादी के आरोप

उज्जैन। रामप्रसाद भार्गव मार्ग सब्जी मंडी के समीप रहने वाली महिला ने शुक्रवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आज सुबह पोस्टमार्टम के दौरान पुत्र ने पिता पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोपा गया है।

 

खाराकुआं थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी के समीप रहने वाली परवीन बी पति अनवर हुसैन 40 वर्ष में शुक्रवार शाम को फांसी लगा ली थी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। फंदा गले में डालने से पहले महिला ने कुछ गोलियां भी खाई थी जिसे परिजन डॉक्टर को दिखाने के लिए साथ लेकर आए थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। आज सुबह मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतक महिला के पुत्र मोहम्मद आसिम ने अपने पिता अनवर पर मां को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। पुत्र का कहना था कि पिता द्वारा मारपीट की जाती थी। पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। मां के नाम से समूह लोन लेकर कर्ज भी कर लिया था और विदेश भाग गया था। विदेश से लौट के बाद रतलाम में ड्राइवरी कर रहा है। कुछ दिनों पहले मां मायके रतलाम गई थी। वहां पिता ने मां के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी। पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां ने अपनी जान दी है। खाराकुआं थाना प्रभारी मधुबाला राठौर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में आने वाले तथ्यों के बाद पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण भी दर्ज किया जा सकता है।

You may have missed