साहित्यिक सांस्कृतिक इवेंट्स संस्था का यादगार आयोजन
राजेश शर्मा के डाकिया डाक लाया गीत पर श्रोताओं ने खड़े होकर खूब तालियां बजाई
ब्रह्मास्त्र इंदौर
संस्था साहित्यिक संस्कृतिक इवेंट्स द्वारा 30 की जुलाई को शाम 6.45 बजे से जाल सभागृह में संगीत कार्यक्रम गाता रहे मेरा दिल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किशोर कुमार के बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति किशोर कुमार की आवाज और अंदाज को जीने वाले इंदौर के ख्यात गायक राजेश शर्मा किशोर कुमार के जन्मदिन पखवाड़े पर उन्हें आदरंजलि पेश कर रहें थे, उनका सुरीला साथ दे रही थी।
कविता श्रीवास्तव और अनुश्री अहीर, विशेष प्रस्तुति मास्टर आराध्य लाडिया, विनीत शुक्ला का संचालन, संगीत राजेश गुड्डू मिश्रा- बेस गिटार, दीपेश जैन की बोर्ड, भीगे भीगे मौसम में किशोर के गीतों से भरी शाम, पहले नाता कोई राजेश शर्मा गाता रहे मेरा दिल अनुश्री, राजेश शर्मा ऐसी हसीन चांदनी, हमे तुमसे प्यार कितना, इक ऋतु आए इक ऋतु जाए, सुनो कहो सुना। कविता, राजेश शर्मा प्यार दिवाना होता है। मास्टर आराध्य लाडिया, जयंत रावल आक्टोपैड, ढोलक रवि खेड़े ने दिया। आजा मेरे दिल ने तड़फ के पुकारा, तेरा मुझसे से नाता कोई, कोरा कागज था ये मन मेरा मास्टर आराध्य लाडिया, अनुश्री, गाड़ी बुला रही है, डाकिया डाक लाया- करवटें बदलते रहे अनुश्री, राजेश शर्मा, चल कहीं दूर निकल जाए कविता, राजेश शर्मा ने श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। आयोजन में एक्स्ट्रा कुर्सियां, हाल में खड़े होकर, बैठकर श्रोताओं ने संगीत का आनंद लिया। अतिथि महापोर पुष्प मित्र भार्गव के गीत से, आयोजन का समापन हुआ। कुल मिलाकर आयोजक मनजीत सिंह खालसा ने यादगार प्रोग्राम दिया।