हर दिन मेडिकल बोर्ड लगाने के निर्देश जारी
इंदौर। मध्य प्रदेश शासन सहित इंदौर नगर निगम व अन्य विभागों में भी दिव्यांगों की भर्ती की जा रही है और विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन कलेक्टर कार्यालय में मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र के लिए दिव्यांगों की भारी भीड़ लग रही है।
यह मेडिकल बोर्ड हफ्ते में एक दिन लगता था, लेकिन दिव्यांगों को परेशानी से बचाने के लिए कलेक्टर ने हर दिन मेडिकल बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए हैं। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड भी निर्धारित दिवस पर स्वावलंबन पोर्टल पर जनरेट करने के निर्देश हैं। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत दिव्यांगो के लिए विभिन्न विभागों द्वारा विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न पदों पर आवेदन लेने की कार्रवाई की जा रही है। कई दिव्यांगों के या तो प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं या उनकी यूआईडी ही नहीं बनी है। सरकार से मिल रही सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने-अपने दिव्यंगता प्रमाण पत्रों का अपडेशन करने कलेक्टर कार्यालय स्थित सामाजिक न्याय विभाग में दिव्यांगों की कतार लग रही है। गांव के दूर-दूर क्षेत्र और जिले के अलग-अलग वार्डो से कलेक्टर कार्यालय आने को मजबूर दिव्यांगों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए शहर के तीन स्थान पर अलग-अलग दिन मेडिकल बोर्ड लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए हुकुमचंद पॉली क्लिनिक, लाल अस्पताल और डीडीआरसी में मेडिकल बोर्ड आयोजित किए जाएंगे।