नोएडा से इंदौर जा रहे कन्टेनर में चोरी की वारदात ड्राइवर की सर्तकता से मिला चोरी का सामान

सुसनेर। शहर से गुजर रहे इंदौर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक कटिंग की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती देर रात में एक कन्टेनर का चालक ऐसी ही वारदाता का शिकार हो गया। इस घटना में कन्टेनर के चालक की सर्तकता व सुझबुझ से चोरी का सामान जिस ट्रक में बदमाशो द्वारा छिपाया गया था। वह मिल गया मामला की शिकायत पुलिस तक पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी आसीप पिता हमीद जाति मेवाती उम्र 29 साल निवासी रुप्रका तहसील हथीन धाना उटावड जिला पलवल हरियाणा ने रिपोर्ट लिखवाई है की मैं बालाजी लोजिस्टिक कंपनी में कन्टेनर पर ड्रायवरी का काम करता हूँ में दिनाँक 30/07/24 को शाम को कन्टेनर में नोएडा उत्तर प्रदेश से एलईडी टीवी के बाक्स व वाशिंग मशीन लोड करके इन्दौर के लिए निकला था दिनाँक 01/08/24 को रात 23.30 बजे के करीब मैने झालरा पाटन चौराहा पर ढाबे पर चाय पी थी। वहाँ पर मैने अपने कन्टेनर को चारों और से चेक किया व टायरो मे हवा भी चेक की थी तब सब ठीक था मै वहाँ से रात 12.30 बजे के करीब निकला था उसके बाद रात करीब 02.15 बजे जैसी ही मेरा कंटेनर खैराना खजुरी जोड सुसनेर से 07 किमी आगे मोदी के ढावे के से दो किलोमीटर पहले पहुंचा कि मेरे कंटेनर के पीछे से आवाज आई तो मैंने देखा कि पीछे से 02 मोटर सायकल बंद लाईट में पीछा कर रही थी तो मैने कंटेनर को तेज भगाया और मोदी के ढाबे पर रोक दिया व मोटर सायकल वाले सुसनेर तरफ निकल गये। फिर करीब रात 2.30 बजे कंटेनर को रोककर चैक किया तो कन्टेनर के फाटक की सील व सेंट्रल लाक ताला टूटा हुआ था व फाटक खुला हुआ था अन्दर जाकर देखा तो कन्टेनर में माल बिखरा पड़ा था। मोदी ढाबे से मैने मोटर सायकल लेकर करीब 06-07 किलोमीटर सीयत रोड पर गया मेरे कंटेनर से चोरी गया माल नही दिखा। बाद में वापस मोदी ढाबे पर आया मुझे सोयत तरफ से आ रहे एक ट्रक के उपर रखे तिरपाल हवा से हटने पर उसमे एलईडी के बाक्स दिखाई दिये मुझे शंका होने पर मैने आगे आकर पदमावती होटल के पास अपने कंटेनर को रोड पर रोककर सोयत तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवा लिया ट्रक को चैक करते उसके डाले में 05 एलईडी टीवी के बाक्स रखे थे जिन्हे मैने पहचाना जो मेरे कंटेनर से चोरी गये एलईडी टीवी के बाक्स थे फिर मैने ट्रक ड्रायवर का नाम पुछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मणसिंह पिता बलवीरसिंह जाति राजपुत निवासी बपय्या तहसील महिदपुर सीटी उज्जैन होना बताया फिर मैंने लक्ष्मण के ट्रक के नम्बर देखे जो थे फिर मैंने वहाँ से पुलिस को फोन लगाया जहाँ मोके पर सुसनेर पुलिस आई फिर पुलिस मुझे व एलईडी टीवी के बाक्स किमती करीब 82000/- हजार व ट्रक व ट्रक ड्रायवर लक्ष्मणसिंह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।

You may have missed