एमपी पीएससी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आज
इंदौर। एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा 4 अगस्त रविवार को होगी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में चार शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में सेंटर बनाए गए हैं। चारों शहरों में 25 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इंदौर में 17 सेंटरों पर 6100 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 8 विषयों के लिए होगी। इसमें 734 पद हैं। रसायन विज्ञान 160 पद, अर्थशास्त्र 104 पद, भूगोल 23 पद, लॉ 29 पद, फिजिक्स 115 पद, राजनीति शास्त्र 118 पद, समाज शास्त्र 80 पद, जूलॉजी 115 पद शामिल है।