पट्टाचार्य महामहोत्सव समारोह का आयोजन

इंदौर। 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक मां अहिल्या की नगरी इंदौर में ऐतिहासिक महामहोत्सव का आयोजन होगा। परम पूज्य युग सर्वोत्कृष्ट सामाधि सम्राट गणाचार्य गुरुवर 108 विराग सागर महाराज का पट्टाचार्य पद धरती के देवता परम पूज्य चर्याशिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विशुद्ध सागर महामुनिराज का पट्टाचार्य महामहोत्सव का समारोह का आयोजन संभावित 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक इंदौर शहर में वृहद रूप से हजारों समाजजन की उपस्थिति मनाया जाएगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस महामहोत्सव अनेकों आचार्यों सहित लगभग 400 से अधिक साधु-संतों मंगलमय सानिध्य एवं विशाल ससंघ की उपस्थिति में होगा। समारोह का आयोजन एवं 2 मई को समाधीष्ट परम पूज्य गणाचार्य गुरुवर विराग सागर का जन्म जयंती महामहोत्सव भी इंदौर शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा। सभी संघों एवं समस्त आचार्य ससंघ को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा सभी से चर्चा के बाद समारोह स्थल घोषणा भी की जाएगी।