मदरसे में लड़कियों के कमरे में लगे थे कैमरे

मान्यता भी नहीं, आधी बच्चियां स्कूल नहीं जा रहीं, बाल आयोग को मिली कमियां

दैनिक अवन्तिका रतलाम

रतलाम में लड़कियों के मदरसे के कमरों में मध्यप्रदेश बाल आयोग की टीम को सीसीटीवी कैमरे लगे मिले। खाचरोद रोड स्थित दारुल उलूम आयशा सिद्दीका तिलबिनात मदरसे को मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की मान्यता भी नहीं है। 100 लड़कियों में से 40 ही स्कूल जा रही हैं। बाल आयोग की टीम ने यहां दो दिन पहले जांच की, शनिवार को जिला प्रशासन की टीम इंस्पेक्शन करने पहुंची।

 

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदता शर्मा के मुताबिक, ‘हमने बच्चियों से बंद कमरों में चर्चा की। उनके चेहरों पर हंसी नहीं थी। बच्चियों के कमरों में कैमरे निजता का हनन है। इंस्पेक्शन के समय महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा, डीईओ केसी शर्मा और दूसरे अधिकारी भी साथ थे। मान्यता के बगैर यह कैसे चल रहा है। रतलाम जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। शासन को इसकी रिपोर्ट भेजेंगे।’