पालकी उठाने वाले कहारों का  स्वास्थ्य परीक्षण शनिवार और रविवार को

दैनिक अवंतिका

उज्जैन / श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैन के माध्यम से बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण हेतु निकाली जाती है, सवारी की पालकी में विराजित बाबा श्री महाकालेश्वर नगर भ्रमण हेतु जाते है।  पालकी को कहारो के द्वारा कन्धों पर उठाया जाकर सवारी में चलाया जाता है।
विगत् श्रावण मास की द्वितीय सवारी दिनांक 29 जुलाई 2024  को सवारी उठाने वाले एक कहार श्री दीपक पिता राजू कहार को अचानक पालकी उठाने के दौरान महाकाल परिसर में पेरालेसिस अटैक आने से चिकित्सा उपचार देकर अस्पताल में भर्ती करावाया गया।
उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पालकी उठाने वाले कहारों का पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण मंदिर प्रबंधन के द्वारा करवाया गया ।
प्रशासक श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार महाकाल की सवारी में पालकी उठाने वाले कहारों का स्वस्थ परीक्षण आज 11 बजे से प्रारंभ हुआ जिसमे जिसमे कहारो का ब्लड प्रेश,र पल्स , शुगर, रेस्पिरेशन रेट, पुरानी बीमारी, वेट और पर्सनल हैबिट के बारे में जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य परीक्षण में कुल 36 कहारो का परीक्षण किया गया।  शेष कहारों का  स्वास्थ्य परीक्षण शनिवार और रविवार को भी 11 बजे से 3 बजे तक होगा परिक्षण जिला चिकित्सालय से  डा वैशाली अखंड ,अवंती हॉस्पिटल से डा.विवेक धाकड़, डा.निशांत सिंह राजपूत और उनकी टीम द्वारा किया गया
उक्त जानकारी महाकाल मंदिर   प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.देवेंद्र परमार द्वारा दी गई।

You may have missed