क्षिप्रा में नहीं मिली बदमाशों ने फेंकी चोरी की बाइक -इंदौर-माकडोन वाहन बरामद करने पहुंची पुलिस

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। बाइक चोरी के बाद बदमाशों ने त्रिवेणी क्षिप्रा नदी में फेंक दी थी। शनिवार को पुलिस रिमांड पर चल रहे बदमाश को लेकर बाइक की तलाश में पहुंची। पानी का बहाव अधिक होने बाइक का पता नहीं चल पाया। पुलिस की टीम बदमाश को वाहन बरामद करने के लिये इंदौर और माकडोन लेकर भी गई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र से 2 दिन में बाइक चोरी होने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी। सीसीटीवी कैमरों से मिले बदमाशों के फुटेज से शांतिनगर में रहने वाले गौरव पिता हरिसिंह जाटव और उसके नाबालिग साथी को पकड़ा गया। जिनसे सात बाइक का सुराग मिला और सामने आया कि एक बाइक में आग लगाकर जला दिया था, दूसरी को त्रिवेणी घाट से क्षिप्रा नदी में फेंक दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया और गौरव का रिमांड लिया। शनिवार को क्षिप्रा नदी में फेंकी गई बाइक की तलाश में पुलिस टीम त्रिवेणी पहुंची। गौताखोरो से तलाश शुरू कराई गई, लेकिन बारिश के चलते पानी का बहाव तेज होने पर तलाशी अभियान में दिक्कते आने लगी। आशंका जताई गई कि पिछले दिनों 2 बार उफान पर आई क्षिप्रा के चलते बाइक बहकर आगे निकल गई होगी। कुछ घंटे चलते तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने खोजबीन बंद कर दी। गौरव ने चोरी की बुलेट इंदौर और एक बाइक माकडोन में ठिकाने लगाना बताया था, पुलिस दोनों वाहन जप्त करने के लिये रवाना हुई है।