रातलाम के बदमाशों ने कबूली 2022 की वारदात

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। वृद्ध महिलाओं को नोटो की गड्डी का झांसा देकर आभूषण ठगने वाले रतलाम के 3 बदमाशों देवा सोलंकी, सूरज चौहान और धर्मू परमार को 18 जुलाई को उन्हेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बदमाशों से माधवनगर थाना क्षेत्र की वारदातों का पता चला था। जिसके चलते बदमाशों को पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर पूछताछ के लिये लाई है। शनिवार को बदमाशों ने 19 दिसंबर 2022 को हार-फूल की गली में दयावंती दुबे निवासी मंगलम अपार्टमेंट के साथ की कंगन ठगने की वारदात भी कबूल कर ली। पुलिस ने रतलाम से उक्त सोने के कंगन बरामद कर लिये है। तीनों बदमाश माधवनगर थाना क्षेत्र की तीन वारदात कबूल कर चुके है। उनकी निशानदेही पर 3 लाख से अधिक के आभूषण जप्त किये जा चुके है। एसआई शशिकांत गौतम और एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि बदमाशों से दूसरे थाना क्षेत्र में हुई वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।