2 दिन से सूने पड़े मकान का चोरों ने तोड़ा ताला
उज्जैन। रात में ठंड का असर कम नहीं होने और शादियों का सीजन चलने का फायदा चोरों द्वारा उठाया जा रहा है। सूने मकानों पर बदमाश धावा बोलकर ताले तोड़ हजारों-लाखों की वारदात को अंजमा दे रहे है। मंगलवार सुबह नानाखेड़ा क्षेत्र में 2 वारदात होना सामने आई है। क्षेत्र में दो दिनों से चोर गश्त लगा रहे है। चोरों ने बीती रात अर्थव विहार कालोनी में कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा (बसेडिय़ा) के सूने मकान का ताला तोड़ दिया। पूरे घर की तलाशी लेकर डेढ़ तोला वजनी सोने की चेन और 3 हजार रुपये नगद चोरी कर लिये। मंडी सचिव का परिवार 12 फरवरी को शादी में शामिल होने के लिये भोपाल गया था। जिसके चलते अधिकांश आभूषण उनके पास ही थे। सोमवार रात लौटने पर घर का ताला टूटा और सामान बिखरा देख नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें कुछ संदिग्ध दिखाई दिये है। चोरों ने दूसरी वारदात वसंत विहार स्थित श्री मारुति हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर की। सुबह पुजारी हरिगिरी गोस्वामी 65 वर्ष मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला। रात 4.30 से 8 बजे के बीच एक बदमाश ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखी राशि और पूजन सामग्री के साथ कुछ सिक्के चोरी कर लिये थे।