स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गणेशपुरा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो सील होगा नवजीवन दवाखाना

दैनिक अवंतिका उज्जैन /
उज्जैन। शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और फर्जी तरीके से संचालित हो रहे दवाखानों, क्लीनिकों और डिस्पेंसरी को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है। शनिवार को बिना अनुमति संचालित हो रहे नवजीवन दवाखाने पर जांच के लिये टीम पहुंची। डॉक्टर को सात दिनों में रजिस्टेÑशन कराने के निर्देश जारी किये गये, अन्यथा दवाखाना सील करने की बात कहीं गई।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रम रघुवंशी, डॉ. प्रदीप सोमेश की टीम मक्सीरोड गणेशपुरा स्थित हरदेनिया कॉॅम्पलेक्स में संचालित हो रहे नवजीवन दवाखाना पहुंची। जहां जांच के दौरान सामने आया कि दवाखाना बिना अनुमति संचालित हो रहा है। दवाखाना संचालक डॉक्टर को सात दिन में रजिस्टेÑशन कराने की हिदायत दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवंशी ने बताया कि दवाखाना डॉ. रंजन त्रिवेदी और राहुल त्रिवेदी द्वारा संचािलत किया जा रहा है। डॉक्टर ने आयुर्वेदिक डिग्री प्राप्त की है। लेकिन सीएमएचओ कार्यालय में दवाखाने का रजिस्टेÑशन नहीं कराया है। पूर्व में भी रजिस्ट्रेशन के लिये उन्हे चेतावनी दी गई थी। अगर सात दिनों में उन्होने अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो दवाखाना सील कर दिया जायेगा।

You may have missed