महाकाल मंदिर के आसपास से प्रशासन ने हटांई अवैध दुकाने

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिये शनिवार को क्षेत्र से अवैध दुकानों-ठेलों को हटाने की बड़ी कार्रवाई प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अतिक्रमण हटाने आई टीम को देख दुकानदारों ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था।
श्रावण-भादौ मास के साथ ही 9 अगस्त को नागपंचमी पर्व पर महाकाल मंदिर के शिखर पर वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के दर्शन करने के लिये 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने अनुमान प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है। महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीमों ने मंदिर के आसपास क्षेत्र से अतिक्रमण कर लगाई गई अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। मंदिर के आसपास फूल-प्रसाद के स्टॉल, होटलों, दुकानों के साथ ठेले, फ्लैक्स लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसके चलते प्रतिदिन पहुंच रहे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अधिकारियों को कहना था कि मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिये आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

You may have missed