भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं. प्रदेश के कई बड़े डैम के गेट खोलना पड़े हैं. इसके कारण स्थानीय प्रशासन को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है.

वहीं रविवार के लिए भी कई जिलों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश में आज अलग-अलग जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में मूसलाधार बारिश की भी चेतावनी दी गई है. मानें तो 13 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट है. जिसमें विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और रायसेन शामिल है. सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, गुना, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, जिले में मौसम विभाग ने अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.