हरिफाटक ब्रिज पर 1:30 बजे दो कारों की भिड़ंत
उज्जैन। रात 1:30 बजे हरिफाटक ब्रिज पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक कार पुलिस कर्मी की होना सामने आई है दूसरी कार में इंदौर का परिवार सवार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि रात 1:30 बजे करीब हरिफाटक ब्रिज पर दो कारों में भिड़ंत हो गई थी। ब्रिज के सेंटर में हुई दुर्घटना के चलते जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त कारों को हटाने के बाद आवागमन शुरू कराया गया। एक कार में इंदौर का परिवार सवार था जिनमें से कुछ को चोट लगने पर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दूसरी कार महाकाल थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी की होना सामने आई है जिसे चालक चला रहा था। उपनिरीक्षक यादवेंद्र परिहार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे। हरिफाटक ब्रिज महाकाल मंदिर जाने वाला मार्ग है जिसके चलते ब्रिज पर 24 घंटे आवागमन बना रहता है। दोनों कारों में हुई दुर्घटना का पता लगाने के लिए ब्रिज पर लगे कैमरे के फुटेज भी देखे जा रहे हैं।