एआईजी ने दामाद आईआरएस अधिकारी को गोलियों से भूना
चंडीगढ़। चंडीगढ़ की जिला सेशन कोर्ट में आज गोलियां चलने का मामला सामने आया है।यह घटना सेक्टर 43 में घटित हुई।?एक निलंबित एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू ने अपने दामाद जोकि आईआरएस अधिकारी था, को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।?वारदात की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। आज दोनों पक्ष झगड़े के निपटारे के लिए कोर्ट पहुंचे थे। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह का पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। इसी केस की सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस अधिकारी थे। उनका पत्नी के साथ काफी समय से तलाक का केस चल रहा है। शनिवार को लड़का और लड़की पक्ष सुनवाई के लिए कोर्ट में पहुंचे थे। यहां कोर्ट ने दोनों पक्षों को मेडिएशन सेंटर भेजा था। यहां दोनों पक्षों की काउंसलिंग चल रही थी। इस बीच, लड़की के पिता पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी मालविंदर सिंह सिद्धू ने बाथरूम जाने की बात कही। वह अपने दामाद हरप्रीत को रास्ता पूछने के बहाने मेडिएशन सेंटर से बाहर ले गया। बाहर आते ही ससुर ने करीब 5 राउंड फायरिंग की। जिसमें 2 गोलियां हरप्रीत सिंह को लगी।