पहली बार होगा आंजना समाज का भव्य समारोह 13 हजार समाजजन होंगे शामिल

महिदपुंर। शनिवार को क्षेत्र के आंजना समाज समिति द्वारा आगामी 11 अगस्त को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर समाज के अध्यक्ष दौलत राम आंजना की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन स्थानिय आंजना समाज धर्मशाला पर किया गया। सर्वप्रथम अध्ध्यक्ष एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अपने आराध्य भगवान श्रीरामचंद्रजी की छवी पर मार्ल्यापणकर पूजा के साथ बैठक आरंभ की गई। बैठक में वार्षिक हिसाब के साथ ही अन्य कार्योे का लेखा जोखा प्रस्तुत कर आगामी 11 अगस्त को आंजना समाज द्वारा विशाल समारोह आयोजित करनें को लेकर चर्चा हुई ज्ञात हो कि पहली बार मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से लगभग 12 से 13 हजार समाजजन इस आयोजन में सम्मिलित होगे।
समाज के इस भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही इस समारोह में समाज के युवाओं को जागरूक करने, सामाजिक कुरुतियों को दूर करने, समाज में चेतना लानें आदि को लेकर लगभग 300 युवाओं के द्वारा समाज के उत्थान के लिए शपथ ग्रहण की जाएगी साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होगे। सर्वसम्मति से इस होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं आंजना समाज सम्मेलन को सफल बनाने की अपील कर सफल बनानें का संकल्प लिया गया।
नगर के पत्रकारों का वरिष्ठ समाजजनों नें किया सम्मान
समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा आयोजित बैठक के दौरान नगर के पत्रकारों वरिष्ठ जवाहर डोसी, ओम सोनी, अरुण बुरड़, विशाल शर्मा, अर्जुन ठाकुर, रमेश सकलेचा, पियुष सकलेचा, रामेश्वर मालवीय, लोकेन्द्र सूर्यवंशी, अंकित जायसवाल, दिनेश बगाना, दिनेश राठौर, कुशाल सिंह आदि का केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ हीरालाल आंजना नें कहा पत्रकार देश का चैथा स्तंभ है वो समाज के हित के कार्य करता है इसलिए इनका सम्मान होना चाहिए। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों हीरालाल आंजना ग्राम नारायणा, मयाराम आंजना धाराखेड़ा, रामचंद्र आंजना बीनपुरा, कमल सिंह आँजना गोगाखेडा सहित लगभग 500 से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। संचालन अभिभाषक अंतर सिंह आंजना तथा पदमसिंह आंजना नें किया आभार अंतरसिंह आंजना नें माना।