बोल बम कावड़ यात्रा 300 किमी की पद यात्रा कर करेंगे ओंकारेश्वर महादेव का जलाभिषेक
सुसनेर। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी बोलबम कावड यात्रा संघ के तत्वाधान में सुसनेर से ओंकारेश्वर के लिए 19 वीं कावड यात्रा शनिवार को रवाना हुई। सुबह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में महारूद्राभिषेक किया गया। उसके पश्चात पश्चात राणा चितरंजनसिंंह और नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, पार्षद राकेश कानुडिया ने कावड की पूजन कर यात्रा की शुरूआत की। उसके पश्चात सभी कावडियें कंठाल नदी के जल से भरी आस्था रूपी कावड को अपने कंधो पर उठाए शिव के धाम चल दिये। करीब 45 कावडिये 300 िकमी की पदयात्रा कर बाबा महाकाल और औंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना करेंगे। इन सभी यात्रियों का नगर वासियों के द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया इस दोरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो इतवारिया बाजार, सराफा बाजार, शुक्रवारीया बाजार, स्टैट बैंक चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, सिंचाई विभाग स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर, मैना रोड स्थित रामदेवरा मंदिर में दर्शन करने के बाद बैजनाथ आगर की और रवाना हुई। संघ के कार्यकर्ताओ ने बताया की 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर कावड यात्री आगर में बाबा बैजनाथ, उसके बाद उज्जैन महाकांलेश्वर ज्योर्तिलिंग और फिर उसके पश्चात ओंकारेश्वर ज्योर्तिंलिंग का जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद सुसनेर पहुंचने पर सभी कावडियों के द्वारा मां नर्मदा के जल से नीलकंठेश्वर का अभिषेक किया जाएगा।
यहा हुआ स्वागत
नगर के इतवारिया बाजार, सराफा बाजार , शुक्रवारिया बाजार, स्टेट बैंक चौराहे, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेण्ड पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह, पांच पुलिया, सांई तिराहा, डाक बंगला रोड पर मनकामनेश्वर मंदिर में, हरिजन कालोनी, मैना रोड, जामुनिया रोड व मंडी चोराहे पर समाजसेवी संस्थाओ व जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिको के द्वारा पुष्पवर्षा व स्वल्पहार से स्वागत किया गया।