अखबार वितरण करने वाले सभी हॉकर को रेनकोट वितरित किए

महिदपुर। आज प्रात: समाजसेवी मुकेश बाठिया ने समाचार पत्र वितरित करने वाले सभी हाकर्स को रेनकोट वितरित किए। जो बारिश में अखबार वितरण के दौरान भीगने से बचने में सहायक होंगे। वरिष्ठ पत्रकार रमेश गौड़, अरुण बुरड़, विशाल शर्मा, पीयूष सकलेचा की उपस्थिति में रेनकोट वितरित किये। इस दौरान हाकर्स अंशुल पांचाल, रोशन माली, सुमित कुमार, रौनक माली आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika