उज्जैन जिले की 3 महिलाएं दिल्ली के स्वतंत्रता समारोह में आमंत्रित
उज्जैन जिले के आजीविका मिशन से जुड़ी स्वसहायता समूह की 3 महिलाएं दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष दर्शक के रूप में शामिल होंगी। दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश से उन 16 महिलाओं को आमंत्रित किया गया है, जो समूह से जुड़कर लखपति दीदी बनी हैं।
इसमें उज्जैन जिले के दताना ग्राम की राधा सिसोदिया, ढाबला हर्दू की रुपाली कनाड़ी और भीमाखेड़ा की सरोज मुवाला को आमंत्रित किया गया है। सरोज मुवाला ने समूह से जुड़कर ऋण के माध्यम से मसाला निर्माण इकाई की स्थापना की है। रुपाली और राधा सिसोदिया मिशन के माध्यम से ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्रोन संचालन का कार्य कर रही हैं। मिशन के माध्यम से प्राप्त ड्रोन और अन्य गतिविधियों से राधा ने परिवार की आय को 4 लाख वार्षिक से अधिक कर लिया है। ये महिलाएं प्रधानमंत्री के लखपति दीदी संकल्प का साकार रूप है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने देश भर से जिन लखपति दीदियों को स्वतंत्रता दिवस की परेड में आमंत्रित किया है। उनमें यह महिलाएं शामिल हैं। इस आमंत्रण से महिलाएं एवं परिवारजन उत्साहित हैं। ड्रोन सखियों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी ना था कि यह ड्रोन उन्हें दिल्ली की यात्रा करा देगा। आजीविका मिशन की समूह महिलाओं के इस चयन को लेकर जिला कलेक्टर नीरज सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मृणाल मीणा ने महिलाओं की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।