13 साल के बालक ने साड़ी से लगाई फांसी
उज्जैन। माता-पिता मजदूरी पर गये थे। 13 साल के बालक ने अपनी छोटी बहन को घर से बाहर निकाला और साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। भैरवगढ़ थाना एएसआई कैलाश चौहान ने बताया कि ग्राम तुमडावदा में रहने वाले शुभम पिता कालू सूर्यवंशी 13 वर्ष को परिजन शनिवार रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया था। सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के दौरान सामने आया कि शुभम ने फांसी लगाई थी। पिता कालू सूर्यवंशी ने बताया कि एकलौता पुत्र था और कक्षा 8 वीं में पढ़ता था। घटना के समय पत्नी संगीता के साथ मजूदरी करने गया था। घर पर शिवम और उसकी छोटी बहन संध्या थे। शाम को पत्नी संगीता घर लौटती तो उसने पुत्र को साड़ी के फंदे पर लटका पाया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गये थे। बेटी संध्या ने बताया कि भाई ने उसे शाम को घर से बाहर निकाल दिया था उसके बाद दरवाजा बंद कर लिया था। आसपास के लोगों से पूछने पर सामने आया कि शुभम दिन में सायकल चलता दिखाई दिया था। एएसआई चौहान के अनुसार 8 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने फांसी क्यो लगाई, इसका पता जांच के बाद ही चल पायेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।