10 मिनट में देता था चोरी को अंजाम
उज्जैन। अपार्टमेंट के फ्लैटो को निशाना बनाकर दिनदहाड़े चोरी करने वाले 59 साल के शातिर बदमाश ने रिमांड अवधि के दौरान वर्ष 2022 में की वारदात के साथ मई माह में की चोरी की वारदात भी कबूल कर ली है। पुलिस दोनों वारदातों के आभूषण बरामद करने में सफल रही है। बदमाश अपने साथी के साथ वारदात करने एक्टिवा से उज्जैन आता था। 4 अक्टूबर 2023 को तारामंडल के पास अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले मेडिकल व्यवसाई मनीष राय के यहां हुई चोरी में शामिल 59 साल के शातिर बदमाश सौराज पिता श्रवण सोनवने निवासी खंडवा हाल मुकाम विजयनगर इंदौर को 9 माह बाद साथी मजहर अली निवासी इटावा देवास के साथ नानाखेड़ा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था। 31 जुलाई को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इस दौरान सौराज ने कबूल किया कि वह सिर्फ आपर्टमेंट के फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। 10 मिनट में वारदात कर साथी के साथ भाग जाता था। उसने पूछताछ के दौरान जनवरी 2022 में वेदनगर स्थित तृप्ती पैलेस में रहने वाले प्रकाशंचद ओझा के मकान में वारदात करने के साथ मई 2024 में त्रिवेणी हिल्स में रहने वाली एडीपीओ सोनी कौशिक के फ्लैट में वारदात करना भी कबूल कर लिया। एएसआई लखनसिंह और प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा ने बताया कि दोनों वारदातों के आभूषण बरामद कर लिये गये है। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
माधवनगर थाना पुलिस करेगी पूछताछ
नानाखेड़ा थाना पुलिस की हिरासत में आये शातिर बदमाशों से माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्थित 2 फ्लैट में सवा साल पहले ही चोरी का पता चला है। माधवनगर पुलिस दोनों बदमाशों को पूछताछ के लिये कोर्ट से प्रोटेक्शन रिमांड पर लेगी। चोरी की वारदातों को मुख्य आरोपी 59 साल का सौराज सट्टे का आदी है। कर्ज होने पर उसने 3 साल पहले चोरी की वारदात करना शुरू किया। मिस्त्री का काम करने वाले महजर को वारदात स्थल पर नजर रखने के लिये अपने साथ रखना शुरू कर दिया था। उसका निशाना उज्जैन के फ्लैट होते थे।