पुलिया पर पानी के तेज बहाव में फंसी पिकअप
उज्जैन। इंदौर से कोटा हरा धनिया लेकर जा रही पिकअप रविवार को पुलिया पर पानी के तेज बहाव में फंस गई। चालक को रेस्क्यू कर बचाया गया। उसके बाद पिकअप को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। माकडोन थाना प्रभारी प्रदीपसिंह राजपूत ने बताया कि ग्राम बडोदिया खाल पर बनी पुलिया बारिश के चलते उफान आ जाती है। रविवार को बारिश हो रही थी। पुलिया पर पानी बढ़ने की शुरूआत हो गई थी। इस दौरान इंदौर से हरा धनिया भरकर तीन पिकअप पुलिया से निकलने के लिये पहुंची। 2 ड्रायवरों ने अपनी पिकअप निकाल ली थी। तीसरी पिकअप लेकर राजस्थान के जयपुर में रहने वाला ड्रायवर महेन्द्र पिता उमराव यादव जैसे ही आगे बढ़ा, पुलिया पर पानी तेजगति से बढ़ गया। महेन्द्र पानी के बहाव से पिकअप का संतुलन नहीं संभाल पाया और अगला पहिया पुलिया से नीचे उतार गया। ड्रायवर अपनी जान बचाने के लिये पिकअप के ऊपर चढ़ गया। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम के साथ होमगार्ड की डीटीआर टीम प्रभारी जयराम गुर्जर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण भी ड्रायवर को बचाने के लिये एकत्रित हो गये थे। डीटीआर टीम और ग्रामीणों ने रस्से की मदद से ड्रायवर का रेस्क्यू किया और बाहर निकाला। थाना प्रभारी राजपूत के अनुसार पिकअप को क्रेन की मदद से कुछ दूर बाद बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई।