इंदौर में ट्रैफिक मित्र अभियान की शुरुआत

इंदौर। शहर में बिगड़ते ट्रैफिक को संभालने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘ट्रैफिक मित्र अभियान’ की शुरुआत की। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और आरटीओ प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को वे खुद ट्रैफिक मित्रों के साथ सड़क पर खड़े होंगे। इसके साथ ही महापौर के सफल दो वर्षों के कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। विजयवर्गीय ने कहा, “जब महापौर के तीन साल पूरे हो जाएंगे, हमें ट्रैफिक में भी नंबर एक होना है। इंदौर में जनसंख्या से ज्यादा वाहन हैं, और हमें इसे संभालना है।” इस अभियान के तहत 1000 से ज्यादा छात्र, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, और पत्रकार हर शनिवार और रविवार को चौराहों पर ट्रैफिक संभालेंगे। इसके अलावा, कई अलग-अलग अभियान भी चलाए जाएंगे।