रहवासियों ने लगाया आरोप.. केडी गेट चौड़ीकरण में नगर निगम के कर्मचारी को बख्शा
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। केडी गेट चोड़ीकरण के मामले में कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। गौतम मार्ग के कुछ रहवासियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने एक से डेढ़ फीट आगे से मकान का निर्माण कर लिया है। उनमें एक नगर निगम का कर्मचारी भी है जिसने भी अपना मकान आगे निकालकर बना लिया है।लेकिन नगर निगम के अधिकारी ऐसे मकानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और उन्हें बख्शा जा रहा हैं। गौतम मार्ग पर रहने वाले एक नगर निगम के कर्मचारियों ने भी एक से डेढ़ फीट आगे निकालकर मकान का निर्माण कर लिया है लेकिन आगे बने मकान पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पिछले दिनों केडी गेट चौड़ीकरण के दौरान नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की थी। इस दौरान एक नगर निगम कर्मचारी के मकान का हिस्सा भी तोड़ा गया था। लेकिन कर्मचारी ने वापस अपना भवन एक से डेढ़ फीट आगे निकालकर बना लिया ।
शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की
लोगों का कहना है कि पिछले दिनों नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था उस दौरान भी कुछ रहवासियों ने शिकायतकर कार्रवाई की मांग की थी। केडी गेट चौड़ीकरण का कार्य पिछले 1 वर्ष से चल रहा है लेकिन अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है इधर नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार को जल्द कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। लेकिन कई बार केडी गेट चौड़ीकरण के कार्य में भवन स्वामियों का विरोध सामने आ चुका है। इस विरोध के चलते शुरू से ही यह कार्य रुक-रुक कर चल रहा है। इधर अब गौतम मार्ग में रहने वाले कुछ भवन स्वामियों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के अधिकारी भेदभाव वाली कार्रवाई कर रहे हैं तथा कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है कुछ मकान ऐसे हैं जिनका पिछले दिनों अधिकारियों ने तोड़ने की कार्रवाई की थी। लेकिन उन्होंने वापस एक से डेढ़ फीट आगे निकलकर अपने मकान का निर्माण कर लिया है। इसी में एक नगर निगम कर्मचारियों ने भी एक से डेढ़ फीट आगे से अपने मकान का निर्माण कर रखा है। जिसकी शिकायत कुछ रेवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को की है लेकिन उसे नगर निगम के अधिकारियों द्वारा बक्शा जा रहा है।