ड्रोन-दूरबीन, सादी वर्दी को दिया चकमा महाकाल की सवारी में 4 चेन के साथ चोरी हुए मोबाइल
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को निकली बाबा महाकाल की सवारी में बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में लगे ड्रोन-दूरबीन और सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया। 4 चेन चोरी होने के साथ 4 दर्जन के लगभग मोबाइल 2 थाना क्षेत्र की सीमा में चोरी होना सामने आये है।
महाकाल मंदिर सभा मंडपम से सोमवार शाम 4 बजे बाबा महाकाल की तीसरी सवारी निकाली गई। 4 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल दर्शन और सवारी में शामिल होने के लिये पहुंचे थे। आस्था की भीड़ में बदमाशों की गैंग भी सक्रिय रही। नजर रखने के लिये पुलिस ने ड्रोन, दूरबीन के साथ सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों की तैनाती की थी, बावजूद बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाया और 4 दर्जन के लगभग मोबाइल महाकाल और खाराकुआं थाना क्षेत्र की सीमा में श्रद्धालुओं के चोरी कर लिये। चार श्रद्धालुओं की चेन चोरी होना भी सामने आया है। महाकाल पुलिस ने खरगोन से आई श्रद्धालु आशा पति लक्ष्मीनारायण पाटीदार 45 वर्ष के साथ महाकाल मंदिर के गेट नबंर 4 पर टिकीट काउंटर के पास हुई चेन चोरी के साथ साउथ दादर मुम्बई से आये ब्रजेश पिता केशवप्रसाद के साथ बड़ा गणेश मंदिर के सामने हुई चेन चोरी का मामला दर्ज किया है। 2 मामलों में शिकायती आवेदन लिये गये है। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे चेन चोरी का सुराग मिल सकता है। मोबाइल चोरी में शामिल बदमाशों को ट्रेस करने के लिये सायबर टीम की मदद ली जा रही है। विदित हो कि 22 जुलाई को निकली पहली सवारी के दौरान 2 थानों के बीच सौ से ज्यादा मोबाइल और 2 चेन चोरी होना सामने आया था। दूसरी सवारी में भी 2 चेन के साथ 25 से 30 मोबाइल चोरी गये थे। पुलिस द्वारा वारदातों को रोकने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। बावजूद बदमाश श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम दे रहे ह