मध्यप्रदेश में अब रातभर खुलेगे रेस्टारेंट, फूड स्टॉल्स
ब्रह्मास्त्र इन्दौर। मध्यप्रदेश में अब सारी रात रेस्टारेंट व फूड स्टॉल्स खोले जा सकेगें, इसमें किसी तरह की कोई कानूनी पाबंदी नहीं रहेगी, श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन के कमिश्रर ने इसकी मंजूरी दे दी है, यह प्रस्ताव विभाग के प्रमुख सचिव के पास भेजा गया है, संभवत: इसी माह नोटिफिकेशन आने की संभावना है। बताया गया है कि इंदौर कलेक्टर मनीषसिंह ने 31 जनवरी 2022 को इस आशय का एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होने इंदौर में आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव में उपस्थित उद्यमियों को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि महानगरों की तर्ज पर इंदौर में भी रातभर रेस्टारेंट व फूड स्टॉल्स खोले रखे जाए, ताकि रात में काम करने वाले कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।