एटीएम मशीन में लगी 20 लाख से भरी ट्राली चोरी
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। एटीएम मशीन में लगी 20 लाख रूपयों से भरी डिपाजिट ट्राली चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात 28-29 जुलाई की रात को हुई थी। जिसका पता 6 दिन बाद उस वक्त चला जब बैंक कर्मचारी एटीएम मशीन की ट्राली निकालने पहुंचे थे। मामले में पुलिस वारदात को अंजाम देने वाला का पता लगाने में जुट गई है।
मामला खाचरौद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है। जहां बैक आॅफ इंडिया का एटीएम लगा हुआ है। मशीन की डिपाजिट ट्राली निकालने के कर्मचारी पहुंचे थे, इस दौरान ट्राली मशीन में नहीं होना सामने आई। जिसमें 20 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा हुई थी। कर्मचारियों ने मामले की सूचना बैंक के अधिकारियों को दी तो हडकंप मच गया। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसके आधार पर सामने आया कि चोरी की वारदात 28-29 जुलाई की रात को हुई है। एक बदमाश हेलमेट लगाकर एटीएम में आया था। उसने सबसे पहले कैमरो पर काला पेंट लगाया उसके बाद मशीन को बिना क्षतिग्रस्त किये ट्राली निकाली है। बैंक अधिकारियों ने आशंका जताई है कि एटीएम मशीन की जानकारी रखने वालों ने ही चोरी को अंजमा दिया है। मशीन में पासवर्ड डालकर ट्राली निकाली गई है। मामले में खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया का कहना था कि बैंक मैनेजर से घटना की जानकारी मिली है। फुटेज के आधार पर वारदात करने वालों का पता चला गया जा रहा है। बैंक अधिकारियों के अनुसार बदमाश ने 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया है।