प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर हुआ
मध्य प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर पड़ गया है। अगले एक सप्ताह बारिश का दौर कमजोर रहेगा। प्रदेश में गरज चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी। आज मंगलवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के मामले बढ़े रहेंगे। मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। प्रदेश में भारी बारिश का दौर अगले एक सप्ताह थमा रहेगा। मानसून ट्रफ के प्रदेश से ऊपर निकलने और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कमजोर होने से ऐसा होगा। इधर, राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।