अब इंदौर का ग्रीन मोबिलिटी शहर बनने की दिशा में तेजी से कदम
इंदौर। अब इंदौर भारत का पहला ग्रीन मोबिलिटी शहर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। अब तक शहर में 90 ईवी बसों का संचालन किया जा रहा है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने शहर में 150 नई ई-बसों का संचालन करने की तैयारी की है।
इन बसों के मेंटेनेंस और चार्जिंग के लिए चंदन नगर और नायता मुंडला स्थित आईएसबीटी पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में हुई एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में तय किया है कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत आने वाली ईवी बसों के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे। संभवत: दिसंबर तक बसों की खेप आना भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद जनवरी से इन बसों को शहर के अलग-अलग रूट पर चलाया जाएगा। मार्च में 11.5 किमी लंबे बीआरटीएस काॅरिडोर से डीजल आई-बसों को हटाकर 30 ईवी बसों का संचालन शुरू किया गया था। इसके चलते यह काॅरिडोर देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कारिडोर बन चुका है। साथ ही शहर के लोक परिवहन की बात करें तो इंटरसिटी के रूप में दिसंबर तक अमृत योजना में 26 ईवी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।